दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

टल्ली होकर चला रहा था स्कूल बस, ऑटो को मारी टक्कर - नशे में धुत स्कूल बस चालक

By

Published : Dec 14, 2022, 7:52 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में नशे में धुत स्कूल बस चालक ने खड़े ऑटो को टक्कर मार दी. बस में सवार लगभग 40 बच्चे बाल-बाल बच गए. स्थानीयों ने बस चालक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. स्कूल बस चालक के खिलाफ पुलिस ने एनआरआई थाने में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि घटना सुबह करीब 8.30 बजे निजी स्कूल का चालक अशोक जनार्दन थोराट उल्वे सेक्टर-21 से छात्रों को लेकर स्कूल ले जा रहा था. तभी सड़क पर खड़े ऑटो को पीछे से धक्का मार दिया, जिससे बस अनियंत्रित हो गई और पलटने से बची. टक्कर होते ही बस में बैठे बच्चे चीखने चिल्लाने लगे. स्थानीय लोगों ने बस को रोक लिया और पुलिस को खबर दी. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस बस को थाने ले गई और अशोक को गिरफ्तार कर ली. एनआरआई थाने के सब इंस्पेक्टर मंगेश बच्चाकर मामले की आगे की जांच कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details