टल्ली होकर चला रहा था स्कूल बस, ऑटो को मारी टक्कर - नशे में धुत स्कूल बस चालक
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में नशे में धुत स्कूल बस चालक ने खड़े ऑटो को टक्कर मार दी. बस में सवार लगभग 40 बच्चे बाल-बाल बच गए. स्थानीयों ने बस चालक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. स्कूल बस चालक के खिलाफ पुलिस ने एनआरआई थाने में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि घटना सुबह करीब 8.30 बजे निजी स्कूल का चालक अशोक जनार्दन थोराट उल्वे सेक्टर-21 से छात्रों को लेकर स्कूल ले जा रहा था. तभी सड़क पर खड़े ऑटो को पीछे से धक्का मार दिया, जिससे बस अनियंत्रित हो गई और पलटने से बची. टक्कर होते ही बस में बैठे बच्चे चीखने चिल्लाने लगे. स्थानीय लोगों ने बस को रोक लिया और पुलिस को खबर दी. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस बस को थाने ले गई और अशोक को गिरफ्तार कर ली. एनआरआई थाने के सब इंस्पेक्टर मंगेश बच्चाकर मामले की आगे की जांच कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST