VIDEO : जब जम्मू कश्मीर में बर्फ के बीच धू-धू कर जला स्कूल - jammu and kashmir
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के अमर बाग इमाम साहिब इलाके में एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में आग लग गई. स्कूल के आसपास इतनी बर्फ थी कि आपातकालीन विभाग के अधिकारी समय पर नहीं पहुंच सके और देखते ही देखते स्कूल की इमारत राख के ढेर में बदल गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में पहले ही पानी की कमी है, जिसके चलते वे आग बुझाने में नाकाम रहे. उन्होंने बताया कि स्कूल जाने वाली सड़क पर लगभग दो फीट बर्फ जमा हो गई थी, जिसके चलते वाहन भी नहीं जा सके और स्कूल राख के ढेर में तब्दील हो गया. बता दें कि आग के कारणों का पता नहीं लग सका है.