एसबीआई ने नेहरू जूलॉजिकल पार्क के 15 बाघों को लिया गोद - Nehru Zoological Park
दीपावली के मौके पर देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के हैदराबाद सर्किल ने शनिवार को नेहरू जूलॉजिकल पार्क के 15 बाघों को गोद लिया है. एसबीआई ने एक साल के लिए इन बाघों को गोद लिया है. बता दें कि शनिवार को हैदराबाद सर्किल के चीफ जनरल मैनेजर ओम प्रकाश मिश्र ने 15 लाख रुपये का डोनेशन भी दिया. नेहरू जूलॉजिकल पार्क तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में स्थित है.