दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

शरणार्थी शिविर का विरोध: लोगों ने शुरू की संविधान बचाओ, भारत बनाओ यात्रा - संविधान बचाओ, भारत बनाओ यात्रा

By

Published : Feb 29, 2020, 12:08 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 10:17 PM IST

असम के गोलपाड़ा जिले में शरणार्थी शिविर के खिलाफ दिल्ली के राजघाट से 23 फरवरी को यात्रा शुरू की गई है. यात्रा को 'संविधान बचाओ, भारत बनाओ' नाम दिया गया है. दो मार्च तक चलने वाली इस यात्रा में विभिन्न धर्मों के 17 लोग शामिल हैं. उत्तर प्रदेश और बिहार के रास्ते यात्रा 28 फरवरी को पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी पहुंची.जलपाईगुड़ी से सभी लोग असम के लिए रवाना हो गए. असम की यात्रा के दौरान असम पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में सभी लोगों गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार किए गए लोगों में मैग्सेसे पुस्कार विजेता संदीप पांडे और मशहूर गैर सरकारी संगठन खुदाई खिदमतगार के अंतररराष्ट्रीय संयोजक फैजल खान भी शामिल थे. संविधान बचाओ, भारत बनाओ यात्रा में शामिल सभी लोग असम के गोलपाड़ा में बनाए जा रहे शरणार्थी शिविर का विरोध कर रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि शिविर में लोगों के साथ जानवरों की तरह व्यवहार किया जाता है.
Last Updated : Mar 2, 2020, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details