टीएमसी सांसद की टिप्पणी पर अपनी हंसी नहीं रोक पाए अमित शाह, देखें वीडियो - टीएमसी सांसद सौगत रॉय अमित शाह
लोक सभा में तृणमूल सांसद सौगत रॉय ने दिल्ली नगर निगम के एकीकरण को लेकर विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि वे जब तक लोक सभा में मौजूद हैं, ऐसे पावर हासिल करने की बेजा कोशिशों का विरोध करते रहेंगे. टीएमसी सांसद ने गृह मंत्री से पूछा कि और कितना पावर चाहिए, ये एक बीमारी है. सौगत रॉय की इस टिप्पणी पर अमित शाह अपनी हंसी नहीं रोक सके. टीएमसी सांसद रॉय ने कहा कि वे शाह को एक नया नाम देना चाहते हैं. शाह नक्शों को बदलने का काम कर रहे हैं. पहले उन्होंने जम्मू-कश्मीर का मैप बदला अब दिल्ली में संविधान के खिलाफ बदलाव कर रहे हैं.