आज की प्रेरणा - भक्ति गंगा
तेज, क्षमा, धैर्य, शरीर की शुद्धि, वैरभाव का न रहना और मान को न चाहना. से सभी दैवी सम्पदा को प्राप्त हुए मनुष्य के लक्षण हैं. संतोष, सरलता, गम्भीरता, आत्म-संयम एवं जीवन की शुद्धि-ये मन की तपस्याएं हैं. यहां आपको हर रोज मोटिवेशनल सुविचार पढ़ने को मिलेंगे. जिनसे आपको प्रेरणा मिलेगी.