Satpura Tiger Reserve कैमर में हुई कैद मस्ती, वीडियो में देखें बाघ के शावक की अठखेलियां - एसटीआर के कैमरे में कैद हुई शावक की हरकत
नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क से आई मादा बाघ शावक चूरना रेंज के बाड़े में खुलकर घूम रही है. फैक्चर पैर ठीक होने के बाद शावक बाड़े में कभी दौड़ लगा रही तो कभी घास पर अठखेलियां करती दिखाई दे रही है. शावक के इस मूवमेंट को एसटीआर प्रबंधन द्वारा कैमरे में कैद किया गया, जिसे एसटीआर प्रबंधन ने जारी कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बाड़े में शावक को निडर और जंगली बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी. छिंदवाड़ा के पेंच टाइगर रिजर्व क्षेत्र में करीब 2 माह पहले यह शावक कुएं में गिर गया था, जिससे वह जख्मी हो गया था. उसे इलाज के लिए वन विहार लाया गया था. इलाज के बाद उसे अब सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के चूरना रेंज में छोड़ा गया है. satpura tiger reserve cub fun captured, narmadapuram female tiger cub video viral, cub movement captured in str camera
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST