चुनावी माहौल में हास्य कवियों के कार्यक्रम 'धरे गये नेताजी'
वो कहते हैं न कि जहां न पहुंचे रवि, वहां पहुंचे कवि, और कवि जब हास्य हो तो आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि उसकी तरकश से निकले व्यंग्य बाण कितने घातक होंगे. इनके वार से नेताजी का घायल होना लाजमी है. आज की ये कड़ी हम लेकर हाजिर हुए हैं पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की सरजमी से. जहां कवियों ने नेता नगरी, चुनाव, महंगाई को लेकर ऐसे व्यंग्य के बाण चलाए कि नेताजी तो घायल ही हुए ही आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. तो लीजिए Etv भारत एक बार फिर लेकर हाजिर है हास्य कवियों की सतरंगी महफिल 'धरे गए नेताजी'.