महाराष्ट्र के डॉक्टर ने डेढ़ मिनट में मरीज को दिया जीवनदान, जानें कैसे
महाराष्ट्र के सतारा में निजी अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराने आई एक बुजुर्ग महिला को दिल का दौरा अचानक पड़ा. लेकिन डॉक्टरों और प्रशिक्षित कर्मचारियों के तुरंत इलाज से उन्हें जीवनदान मिला (Doctors gave life to an old woman) और ये महज डेढ़ मिनट में हुआ. ये पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सांगली जिले की एक बुजुर्ग महिला, मधुमेह और हृदय रोग से पीड़ित है. सतारा जिले के कराड में हृदय रोग विशेषज्ञ दिलीप पाटिल के अस्पताल में जांच के लिए आई थी. बुजुर्ग महिला अस्पताल की बेंच पर बैठी थी, तभी अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा. यह पता चलने पर डॉक्टर दिलीप पाटिल ने स्टाफ की मदद से उनके सीने पर डेढ़ मिनट तक कार्डियक पंपिंग की और बुजुर्ग के दिल की कार्यप्रणाली फिर से शुरू हो गई. डॉक्टर पाटिल ने अपने चिकित्सकीय अनुभव के बल पर महिला को जीवनदान दिया. इसके लिए डॉ दिलीप पाटिल की सराहना की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST