बीच सड़क पर सरपंच की पिटाई, सरेआम किया अपहरण - नीमच न्यूज
मध्य प्रदेश के नीमच के रामपुरा में ग्राम डायली सरपंच बद्रीलाल दायमा का अपहरण कर मारपीट का मामला सामने आया है. रामपुरा थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बुधवार को दोपहर दो बजे ग्राम डायली सरपंच निजी काम से रामपुरा आए हुए थे. वापस घर लौटते समय रामपुरा के मछ्ली केंद्र के पास कुछ लोगों ने सरपंच का रास्ता रोककर मारपीट की. मारपीट के बाद बदमाशों ने सरपंच का अपहरण कर लिया. घटना में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग सरपंच के साथ मारपीट कर रहे है. घटना के बाद सरपंच दायमा के परिजनों ने रामपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया है.