महाराष्ट्र : शपथ ग्रहण समारोह में हेलीकॉप्टर से पहुंचे सरपंच - महाराष्ट्र न्यूज
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में एक सरपंच ने फिल्मी स्टाइल में शपथ ग्रहण में एंट्री ली, जिसकी सूबे में चर्चा हो रही है. दरअसल, अहमदनर की संगमनेर तहसील के आंबी दुमाला गांव में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें शपथ ग्रहण करने के लिए सरपंच जिलंदर गागरे (Jalindar Nagre) हेलीकॉप्टर से पहुंचे. इस दौरान सरपंच के स्वागत में 12 बैलगाड़ियों का जुलूस निकला गया. बता दें कि जिलंदर नागरे एक उद्योगपति हैं, जो पुणे में रहते हैं. उनका अपने पैतृक गांव से भावनात्मक जुड़ाव है, अपने गांव में व्यापक विकास करने के उद्देश्य से उन्होंने हाल ही में ग्राम पंचायत चुनाव लड़ा था और उसमें जीत भी हासिल की. आज इसी जीत के बाद वह शपथ ग्रहण करने आंबी दुमाला गांव पहुंचे.