खेसारी के साथ सपना चौधरी ने लगाया 'तड़का', आप भी कह उठेंगे ... - सपना चौधरी, देसी डांस क्वीन
पहली बार एक साथ दिखे सपना चौधरी और खेसारी लाल यादव...और जब दोनों साथ हैं तो समा बंधना तो तय ही था. एक ओर भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल तो दूसरी ओर देसी डांस क्वीन सपना चौधरी. ऐसा ही देखने को मिला एक वीडियो के माध्यम से.. सपना चौधरी अपने धमाकेदार डांस के लिए जानी जाती हैं. इस बार सपना अकेले नहीं, बल्कि भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने उनकी दमदार परफॉर्मेंस में तड़का लगा दिया है. सपना और खेसारी लाल यादव एक साथ जोरदार तरीके से स्टेज पर 'आग' लगाते एक वीडियो में देखे गए हैं.