केरल में नाबालिग बहनों के लिए न्याय की मांग, देखें मलयाली अभिनेता का एकल नाटक - अभिनेता संतोष केझत्तूर
केरल के वलायार में दो नाबालिग बहनों का यौन उत्पीड़न और हत्या मामले में केरल की अदालत ने आरोपियों को बरी कर दिया है. मामला साल 2017 का है. आरोपियों को बरी किए जाने के बाद केरल में कई स्थानों पर भारी विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. इसी कड़ी में प्रसिद्ध मलयाली अभिनेता संतोष केझत्तूर ने 'बार-बार हत्या' के शीर्षक से एकल नाटक का मंचन किया. कन्नूर रेलवे स्टेशन के पास किए गए इस नाटक के माध्यम से वलायार की बहनों के लिए न्याय की मांग की गई. अभिनेता संतोष ने वैसी मां का चरित्र चित्रण किया, जिसके बच्चों के साथ बलात्कार हुआ है. दर्शक संतोष की प्रस्तुति देख भाव-विभोर हो गए. नाटक के बाद संतोष कीझतूर ने कहा कि केरल को वलयार की लड़कियों को न्याय दिलाने के लिए परिवार के साथ होना खड़ा होना चाहिए. देखें वीडियो...