उत्तराखंड : महाकुंभ में पुलिस से भिड़े गुप्ता ब्रदर्स, जांच के आदेश - mela IG Sanjay guanjal
उत्तराखंड के हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ के दौरान दक्षिण अफ्रीका के उद्योगपति गुप्ता ब्रदर्स चर्चा में हैं. इस बार चर्चा शाही स्नान के दौरान उनका पुलिस के जवानों को रौंब दिखाना है. इस पर खुद कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने कार्रवाई शुरू करवा दी है. उन्होंने ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए कहा है कि नियमों का उल्लंघन कोई भी करे, वह कानून से ऊपर नहीं है. अगर उनके द्वारा किसी भी नियम का अनुपालन नहीं किया गया हो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.