दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

8 महीने पानी में डूबा रहा महादेव का ये खास मंदिर, श्रद्धालु अब कर सकेंगे दर्शन - पुजारी तेलकापल्ली रघुराम शर्मा

By

Published : Mar 21, 2021, 4:48 PM IST

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में संगमेश्वर मंदिर को 8 महीने बाद फिर से खोल दिया गया है. 19 जुलाई 2020 को मंदिर कृष्णा नदी के पानी में डूब गया था. अब नदी का जल स्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है. श्रीशैलम जलाशय का जल स्तर 839 फीट पहुंचने पर मंदिर का द्वार, प्रवेश द्वार और भगवान की प्रतिमाओं को देखा गया. जल स्तर कम होने के बाद मंदिर के पुजारी तेलकापल्ली रघुराम शर्मा ने प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि जल स्तर 838 फीट तक होने के बाद हम पूरी तरह से सांगेश्वर स्वामी को देख पाएंगे. सोमवार से विशेष प्रार्थना किए जाने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details