सेंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने बनाई मां दुर्गा की रेत से सुंदर मूर्ति - ओडिशा के पुरी में दुर्गा पूजा
ओडिशा के पुरी में दुर्गा पूजा (Durga Puja in Puri) के मौके पर बालू कलाकार पद्मश्री सुदर्शन पटनायक ने अनोखे अंदाज में सभी को बधाई दी है. सुदर्शन पटनायक ने पुरी समुद्र तट पर रेत व विभिन्न प्रकार के फलों से देवी दुर्गा की रेत की सुंदर मूर्ति (sand sculpture of durga) बनाई है. मूर्ति को 12 प्रकार के फलों से सजाया गया है. जो बेहद आकर्षक व दिलचस्प लग रही है. पटनायक ने लगभग सात टन रेत का इस्तेमाल किया है. 7 फीट ऊंची रेत की मूर्ति बनाने में पांच घंटे का समय लगा है. सेंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक रेत से कलाकृतियां बनाने के लिये जाने जाते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST