ओडिशा : प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन ने रेत पर दर्शाई रथ यात्रा - rathyatra on sand
ओडिशा के प्रसिद्ध रेत कलाकार (सैंड आर्टिस्ट) पद्मश्री सुदर्शन पटनायक ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के अवसर पर रेत पर रथ यात्रा दर्शाई. उन्होंने तीनों देवों-भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ के तालध्वज, दर्पदलन और नंदीघोष रथों को रेत पर उकेरा.