रेत कलाकार की पहल, दुर्गा पूजा में करिए इन नियमों का पालन - रेत से मां दुर्गा की कलाकृति तैयार
शारदीय नवरात्र पूरे होने वाले हैं. आज नवरात्र की अष्टमी तिथि है. आज मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा की जाती है. इसके एक दिन बाद रावण का दहन किया जाता है. इस अवसर पर ओडिशा के रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने रेत से मां दुर्गा की कलाकृति तैयार की है. कलाकार ने इस कालाकृति के जरिए लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया है. इसमें लोगों को कोविड-19 महामारी से बचने के लिए तीन संदेश दिए गए हैं. पहला नियमित रूप से मास्क लगाना, दूसरा नियमित रूप से हाथ साफ करना, तीसरा सोशल डिस्टेंस बनाए रखना. यह कलाकृति इस नवरात्र कोविड-19 के से बचने के लिए नियमों का पालन करने का संदेश दे रही है.