Watch Video : सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी समुद्र तट पर राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान को समर्पित रेत कला बनाई - puri beach in odisha
Published : Oct 1, 2023, 4:32 PM IST
ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने स्वच्छता ही सेवा 2023 अभियान के लिए रेत पर एक कलाकृति बनाई. यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन की नौवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शुरू किया गया है. वहीं महज 14 दिन में देशभर से 32 करोड़ से अधिक लोग इस कार्यक्रम में शामिल हो चुके हैं. सुदर्शन पटनायक ने सैंड आर्ट के जरिए स्वच्छता कार्यक्रम के प्रति जागरूकता बढ़ाई. इसी क्रम में उन्होंने पुरी के समुद्र तट पर 7 फीट ऊंची रेत की कलाकृति बनाई. इसमें उन्होंने झाड़ू से सफाई करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाने के साथ ही 100 रेत के कूड़ेदान बनाए हैं.