दिवाली पर सुदर्शन पटनायक ने बनाई मां काली की रेत प्रतिमा, 4000 दीयों का किया इस्तेमाल
अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक (International Sand Artist Sudarshan Patnaik) ने दिवाली के मौके पर मिट्टी के दीयों से मां काली की रेत की प्रतिमा तैयार की है. ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर इस मनोरम मूर्तिकला को बनाने के लिए 4000 से अधिक मिट्टी के दीयों का इस्तेमाल किया गया है. यह प्रतिमा छह टन रेत से बनी है जिसकी ऊंचाई पांच फीट की है. प्रतिमा को पूरा करने में सुदर्शन पटनायक को पांच घंटे लगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST