सैंड आर्टिस्ट ने कलाकृति बना कर दी अभिनेता जगदीप को श्रद्धांजलि - सैंड आर्टिसिट ने एनिमेशन बनाकर दी
पुरी के सैंड आर्टिस्ट मानस साहू ने सैंड एनिमेशन बनाकर दिग्गज अभिनेता जगदीप को श्रद्धांजलि अर्पित की. जगदीप जिन्हें अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र अभिनीत फिल्म 'शोले' में सूरमा भोपाली की भूमिका के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है. जगदीप का बुधवार को वह 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया था.
Last Updated : Jul 10, 2020, 11:25 AM IST