दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

स्वास्थ्य जांच में देरी होने पर मरीज ने डॉक्टर को चप्पल से पीटा - मरीज के स्वास्थ्य जांच में देरी

By

Published : Sep 21, 2022, 9:59 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

डॉक्टरों को जहां एक मरीज को नया जीवनदान देने वाला भगवान माना जाता है. वहीं, ओडिशा में एक चिकित्सक को चप्पल उठाकर मारने की घटना सामने आई है. संबलपुर के एक निजी डायग्नोस्टिक सेंटर में चिकित्सक की एक व्यवसायी ने चप्पल से पिटाई की. इस व्यवसायी का नाम नटवर बांका है. व्यवसायी के चप्पल से पीटने का दृश्य चिकित्सक के कैबिन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. दरअसल, नटवर अपने इलाज के लिए निजी डायग्नोस्टिक सेंटर गए थे. वहां उनके स्वास्थ्य की जांच में देरी होने के कारण नटवर नाराज हो उठे और उन्होंने रेडियोग्राफ के चिकित्सक डॉ चिदानन्द मिश्र पर चप्पल उठाकर पिटना शुरू कर दिया. उतने में एक नर्स भी जब चिकित्सक को बचाने के लिए बीच में आई तो, नटवर ने उसे भी नहीं छोड़ा. दूसरी तरफ, इस घटना की चिकित्सकों ने निन्दा की है. घटना की शिकायत टाउन थाने में की गई है. पुलिस ने बुधवार को मामला दर्ज किया और नटवर को गिरफ्तार कर लिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details