दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

सपा नेता की दरोगा को धमकी, 'अगर तुम झंडा नोचोगे तो हम बिल्ला नोच देंगे' - दरोगा को धमकी

By

Published : Nov 24, 2021, 12:55 PM IST

योगी आदित्यनाथ अपनी प्रत्येक जनसभा में पिछली समाजवादी सरकार पर गुंडई का आरोप लगाते रहते हैं. CM योगी ऐसा भले ही अपनी पार्टी के राजनीतिक हित को ध्यान में रखकर करते हों लेकिन उनकी बातों को सपा अध्यक्ष और सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के नुमाइंदे अक्सर अपनी करतूतों से सही सिद्ध कर देते हैं. समाजवादी पार्टी के नेता अर्पित यादव का यह वीडियों देखिये और जरा गौर से सुनिये. "अगर तुम झंडा नोचोगे तो हम बिल्ला नोच देंगे". जी हां, यह धमकी सपा नेता अर्पित यादव ने कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के साउथ जोन अंतर्गत बर्रा थानाक्षेत्र के SI पवन मिश्रा को दी है. वह भी खुले आम थाने के अंदर. दरअसल, बीती सुबह लगभग पांच बजे अर्पित यादव ने CM योगी का विरोध करते हुए मौरंगमण्डी स्थित नवनिर्मित BJP कार्यालय पर बैनर लगा दिया था, जिसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने सपा नेता अर्पित यादव को हिरासत में लेकर नजरबंद कर दिया था. इसके बाद अब सपा नेता का धमकी भरा वीडियो आपके सामने है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details