लॉकडाउन : बाजार बंद होने से व्यापारियों और श्रमिकों पर गहरा रहा संकट - सांभर झील में कारोबार बंद हुआ
कोरोना वायरस की वजह पूरा देश ठप पड़ा हुआ है. संक्रमण न बढ़े इसके लिए पहले 21 दिनों का और अब 19 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है. इस बीच सारी आर्थिक गतिविधिया बंद पड़ी हुई हैं. खारे पानी की देश की सबसे बड़ी झीलों में एक जयपुर की सांभर झील है. इस झील से देश के कुल नमक उत्पादन का 8% हिस्सा मिलता है. फिलहाल कोरोना संकट के बीच सांभर झील से नमक कारोबार ठप हो गया है. व्यापारियों के साथ ही यहां पर काम करने वाले हजारों श्रमिकों के सामने बेरोजगारी का बड़ा संकट भी मंडरा रहा है.