शिकारा राइड तो कर लिए लेकिन शिकारा वाला का दर्द नहीं समझा : सलमान नियाजी - छात्रों और गैर सरकारी संस्थाओं का विरोध प्रदर्शन
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के 200 दिनों पूरे हो गए . इस बीच गुरुवार को छात्र निकायों और कई गैर-सरकारी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने सभी राजनीतिक नेताओं की रिहाई और संचार चैनलों की बहाली की मांग की. प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कविताएं और गीत गाए. कांग्रेस नेता सलमान नियाजी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने विदेश में कहा था सब 'चंगा सी'. नियाजी के अनुसार कश्मीर में कहा सबकुछ ठीक है. कश्मीर में विदेशी मेहमान आकर शिकार राइड का मजा तो ले लेते हैं लेकिन शिकारावाला का दर्द नहीं समझते हैं.
Last Updated : Mar 2, 2020, 12:25 AM IST