सेलम : सेल्फी लेने गए तीन युवक बाढ़ में फंसे, पुलिस ने किया रेस्क्यू, देखें वीडियो - Mettur dam scale
सेलम जिले के तारामंगलम के मेट्टूर बांध में पानी 120 फीट की अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच गया है. इसके बाद मेट्टूर बांध से अतिरिक्त पानी 16 पुलियों के जरिए छोड़ा जा रहा है. इलाके में पानी भरने के बीच तीन युवक बाढ़ में फंस गये. उन्हें फंसा हुआ देख कर लोगों ने पुलिस और अग्निशमन एवं बचाव विभाग और आपदा बचाव दल को सूचना दी. बाद में तीनों को सुरक्षित निकाल लिया गया. इन युवकों की पहचान चिन्ना कन्नूर इलाके के तीन छात्र प्रभु, दिनेश और रवि के रूप में हुई है. पुलिस उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए मेट्टूर के सरकारी अस्पताल ले गई है. इस घटना के बाद सलेम जिला कलेक्टर ने सर्वसाधारण के लिए आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि चूंकि मेट्टूर बांध से अतिरिक्त पानी छोड़ा गया है, इसलिए कावेरी के तट पर रहने वाले लोगों को बेहद सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है. किसी को भी जल निकायों के पास जाने या तस्वीरें नहीं लेने की चेतावनी दी जाती है. क्योंकि इससे जोखिम में बढ़ सकता है. इस आदेश का उल्लंघन करने पर पुलिस विभाग की ओर से कार्रवाई की जाने की भी चेतावनी जारी की गई है. सेलम जिले में मेट्टूर बांध में पानी 120 फीट की अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच गया है. इसके बाद मेट्टूर बांध से अतिरिक्त पानी 16 पुलियों के जरिए छोड़ा जा रहा है. इससे पहले जिला प्रशासन की ओर से जलमार्ग पर रहने वाले लोगों को चेतावनी दी गई थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST