कोरोना का इलाज : ओडिशा के गांव में मासूमों को पिलाई जा रही सालपा - कोरोना से जंग जारी
एक ओर जहां दुनिया कोविड-19 के टीके का आविष्कार करने के लिए दिन-रात लड़ रही है वहीं ओडिशा में मलकानगिरी जिले के ग्रामीणों का मानना है कि सलप ट्री (कैरेटा यूरेनस) से निकाले गए रस से तैयार स्थानीय पेय 'सालपा' का सेवन कोरोना से दूर रखेगा. इसी क्रम में गांव के 50 बच्चों को सालपा पिलाई गई. मलकानगिरी जिले में पाडिया ब्लॉक के पासरानपल्ली गांव के स्थानीय आदिवासियों का मानना है कि सालपा (देसी शराब) के सेवन से कोरोना वायरस नहीं होगा. बच्चों को सालपा पिलाए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है.