हरियाणा के दो भाइयों ने घर की छत पर की केसर की खेती
हरियाणा के हिसार जिले के दो किसान भाइयों ने एरोपोनिक तकनीक से घर की छत पर केसर की खेती कर ली. नवीन और प्रवीण ने एरोपोनिक तकनीक से घर की छत पर डेढ़ किलो केसर उगाई है, ऐसा करने वाले ये दोनों देश के पहले किसान बन गए हैं. बता दें कि अभी तक एरोपोनिक तकनीक से ईरान, स्पेन और चीन में केसर की फसल तैयार की जाती थी, लेकिन अब भारत में भी इस तकनीक की मदद से कहीं भी केसर को उगाया जा सकेगा. बता दें कि पहले ट्रायल के दौरान ही दोनों को छह से नौ लाख रुपये तक का फायदा हुआ है. उनका कहना है कि किसान अपने घर में ये प्रोजेक्ट लगाकर एक साल में 10 से 20 लाख रुपये सालाना आसानी से कमा सकते हैं.