दिल्ली

delhi

हरियाणा के दो भाइयों ने घर की छत पर की केसर की खेती

By

Published : Feb 13, 2021, 8:25 PM IST

हरियाणा के हिसार जिले के दो किसान भाइयों ने एरोपोनिक तकनीक से घर की छत पर केसर की खेती कर ली. नवीन और प्रवीण ने एरोपोनिक तकनीक से घर की छत पर डेढ़ किलो केसर उगाई है, ऐसा करने वाले ये दोनों देश के पहले किसान बन गए हैं. बता दें कि अभी तक एरोपोनिक तकनीक से ईरान, स्पेन और चीन में केसर की फसल तैयार की जाती थी, लेकिन अब भारत में भी इस तकनीक की मदद से कहीं भी केसर को उगाया जा सकेगा. बता दें कि पहले ट्रायल के दौरान ही दोनों को छह से नौ लाख रुपये तक का फायदा हुआ है. उनका कहना है कि किसान अपने घर में ये प्रोजेक्ट लगाकर एक साल में 10 से 20 लाख रुपये सालाना आसानी से कमा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details