यूपी : सफाईकर्मी ने प्लास्टिक के कचरे से बनाई महात्मा गांधी की प्रतिमा - ग्राम पंचायत भेडिहा
यूपी के बस्ती जिले में सफाईकर्मी सूरज ने प्लास्टिक कचरे का इस्तेमाल कर महात्मा गांधी की प्रतिमा तैयार की है. इस प्रतिमा को बनाने में प्लास्टिक और लोहे के छोटे टुकड़ों का इस्तेमाल किया गया है. सूरज की इस कला को देखने के लिए दूर दूर से लोग आ रहे हैं. स्नातक पास सफाई कर्मी सूरज ने गांव में झाडू लगाने के साथ ही बोरा लेकर गांव से निकलने वाले कचरे को इकक्ठा करके प्लास्टिक को अलग करता है. सूरज प्लास्टिक को बेचकर ग्राम पंचायत के खाते में 17 हजार रुपये जमा भी कर चुका है.