Watch Video: केरल में सबरीमाला तीर्थयात्रियों की बस और ऑटो में टक्कर, पांच लोगों की मौत - malappuram kerala
Published : Dec 15, 2023, 9:08 PM IST
केरल के मलप्पुरम जिले में मंजेरी के पास सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. हादसा शुक्रवार शाम करीब 6 बजे मंजेरी-एरीकोड रोड पर चेट्टियांगडी में हुआ. बताया जाता है कि कर्नाटक से सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस एक ऑटो से टकरा गई. हादसे में ऑटो चालक मजीद के अलावा ऑटो में सवार दो महिलाएं और दो बच्चों की मौत हो गई. ऑटो सवार लोग मलप्पुरम कट्टुपारा के मूल निवासी थे. शवों को मंजेरी मेडिकल कॉलेज में रखा गया है. वहीं हादसे में दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. वहीं काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए.