रूस से बिहार पहुंची छह महिलाएं, पितरों की आत्मा की शांति के लिए किया पिंड दान - पुर्वजों को पिंडदान
बिहार के गया का विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला अपने पितरों के पिंडदान के लिए जाना जाता है. इस मेले में रुस की महिलाओं का भी एक जत्था पहुंचा है. यह रुसी महिलाएं हजारों किलोमीटर दूर से अपने पुर्वजों को पिंडदान करने आई है. पितरों की आत्मा की शांति के लिए भारत पहुंची इन महिलाओं ने क्या कर्मकांड किया देंखे...
Last Updated : Oct 2, 2019, 5:49 AM IST