आपने देखा क्या, गाय और बैलों के साथ कैटवॉक करतीं रशियन मॉडल - Bangalore
म्यूजिक बज रहा था, रैंप सजा था और उस पर कैटवॉक भी हो रहा था. उस पर चलने वाले मॉडल के साथ गाय और बैल भी थे. मवेशी रशियन मॉडल के साथ मंच पर उतरे. यह नजारा कर्नाटक के होसकोटे में देखने को मिला. इस कार्यक्रम की एक और खास बात यह थी कि नवर्निवाचित मंत्री एमटीबी नागराज ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और कुटियों को पुरस्कार दिए. मवेशियों के साथ-साथ देशी कपड़े पहने हुए रूसी मॉडल का रैंप वॉक कमाल का था. होसकोटे शहर के भाजपा अध्यक्ष जयराज अपनी मां की स्मृति में पिछले 26 वर्षों से गायों की पूजा में 'गो सेवा' कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे हैं.