मैसूर : खतरनाक रसेल वाइपर सांप ने एक साथ दिया 50 बच्चों को जन्म
कर्नाटक के मैसूर जिले में बिलीकेरे के पास एक गांव में रसेल वाइपर सांप ने 50 बच्चों को जन्म दिया. एक छोटे से गड्ढे में जन्मे इन बच्चों को देखने के लिए आस-पास के काफी लोग जमा हो गए. इसके बाद ग्रामीणों ने सांप पकड़ने वाले मास्टर उमर शरीफ को वहां बुलाया. सपेरे ने वन विभाग से अनुमति मिलने के बाद सांप और उसके बच्चों को गड्ढे से बाहर निकाला, जिसके बाद सांप और उसके बच्चों को जंगल में छोड़ दिया गया. सपेरे ने बताया कि यह सांप काफी जहरीला होता है, अगर यह किसी को काट ले तो उसका बचना मुश्किल है.