Watch : पंजाब में चलती बस में लगी भीषण आग, भयंकर लपटों से घिरी बस धूं-धूंकर जली - बस में आग
Published : Oct 8, 2023, 4:59 PM IST
पंजाब में लुधियाना-जालंधर रोड पर स्थित लाडोवाल टोल प्लाजा के पास एक प्राइवेट बस में आग लग गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह आग रविवार सुबह करीब 6 बजे लगी. शहर से दूर होने के कारण फायर ब्रिगेड को पहुंचने में काफी समय लग गया, जिससे बस पूरी तरह जल गई, इसका वीडियो किसी राहगीर ने बना लिया. हालांकि, गनीमत ये रही कि जिस समय बस में आग लगी समय रहते बस को खाली करा लिया गया था. बताया जा रहा है कि इंजन में चिंगारी निकलने से आग लगी. आग लगते ही ड्राइवर ने तुरंत यात्रियों को बस से उतरने के लिए कहा, जिससे जान बच गई. बस लुधियाना से श्री फतेहगढ़ साहिब जा रही थी. सुबह का समय होने और रविवार होने के कारण बस में यात्रियों की संख्या बहुत कम थी. बस में अग्निशामक सिलेंडर था या नहीं, उसका उपयोग क्यों नहीं किया गया, यदि नहीं था तो बड़ी लापरवाही और यात्रियों की जान खतरे में डालने की बात सामने आ सकती है, यह सब जांच का विषय है.