चलती कार में अचानक लगी आग, धू-धू कर जली कार - महाराष्ट्र के बीड में लगी आग
बीड: 1 अप्रैल शनिवार को सुबह नौ बजे धरूर घाट पर जलती हुई कार का रोमांच कई लोगों ने महसूस किया. माजलगांव जा रही एक टाटा कार में घाट के एक मोड़ पर अचानक आग लग गई और गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. यह बीड जिले का सबसे दुर्गम घाट है. इस जगह पर आए दिन कुछ न कुछ होता रहता है. इस स्थान पर कई वाहन दुर्घटनाएं होती देखी जाती हैं. आज शनिवार सुबह नौ बजे एक चलती कार में अचानक आग लग गई. टाटा कंपनी की इंडिगो कार क्रमांक एमएच 14 सीएस 5352 आज सुबह करीब नौ बजे घाट के तलहटी मोड़ पर माजलगांव की ओर जा रही थी. उसी दौरान कार में अचानक आग लग गई। उक्त कार में जब आग लगी तो आसपास तमाशबीनों की काफी भीड़ थी. वह कार किसकी थी? आग किस वजह से लगी? क्या कार में कोई था? यह जानकारी नहीं मिल सकी है.