महंगाई पर चर्चा के दौरान हंगामा, राज्य सभा के वेल में घुसे सांसद - parliament news
महंगाई और ईंधन की कीमतों के मुद्दे पर अल्पकालिक चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राज्य सभा के 12 निलंबित सांसद सदन की कार्यवाही में शामिल होना चाहते हैं. निलंबित सदस्य राज्य सभा की कार्यवाही में शामिल होना चाहते हैं और अगर लोकतंत्र में 12 लोगों को सदन से बाहर रखकर सदन चला रहे हैं, तो यह लोकतंत्र के लिए शर्म की बात है. फौजिया खान ने कहा कि अगर 12 सदस्यों का निलंबन रद्द नहीं किया जा रहा, तो हमें भी सदन की कार्यवाही से निलंबित करें. इसके बाद कई राज्य सभा सदस्य वेल में घुस आए और तानाशाही नहीं चलेगी जैसे नारे लगाने लगे. सांसदों ने मोदीगिरी नहीं चलेगी जैसे नारे भी लगाए. हंगामे के बीच विपक्ष के रवैये को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सवाल खड़े किए. सदन के नेता पीयूष गोयल ने विपक्ष पर सवाल खड़े किए और कहा कि यह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक दिन है, जब नेता प्रतिपक्ष सांसदों को उकसा रहे हैं और दूसरी ओर चर्चा में भाग लेने को तैयार होने जैसी विरोधाभासी बातें कर रहे हैं. हंगामे और शोर-शराबे के बीच पीठासीन सभापति डॉ सस्मित पात्रा ने सदस्यों से सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने में मदद की अपील की, लेकिन वेल में घुसे सांसदों की नारेबाजी और हंगामा जारी रहा.
Last Updated : Dec 6, 2021, 5:35 PM IST