आरपीएफ महिला कांस्टेबल ने बचाई यात्री की जान, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - आरपीएफ महिला कांस्टेबल
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित हार्बर लाइन पर वडाला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एक लोकल ट्रेन पहुंची. कुछ देर रुकी और फिर अगले स्टेशन की ओर बढ़ी. इसी दौरान एक युवक ने रेल में चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन उसका पैर फिसल गया. इस बीच एक महिला आरपीएफ कांस्टेबल दीपा रानी ने सूझबूझ दिखाते हुए उसकी जान बचाई. महिला ने उसे चलती रेल से वापस खींच लिया. अगर उसने युवक को नहीं खींचा होता, तो वह लोकल ट्रेन के नीचे आ जाता.
Last Updated : Jun 28, 2021, 8:50 PM IST