गुजरात : 'शाही शादी' में कैसे उड़ा दिये करोड़ों रुपए, देखें वीडियो... - शाही शादी
शादी जीवन का एक खास पल होता है. इसे यादगार बनाने के लिए लोग न जाने कितने जतन करते हैं. ऐसी ही शादी गुजरात के जामनगर में शादी हुई. इस शादी में पैसों की बारिश हुई. दरअसल यह शादी ऋषिराज सिंह जडेजा की थी. इसमें लगभग एक करोड़ 40 लाख रुपये उड़ाए गए. इस वजह से इसे शाही शादी कहा जा सकता है. इतना ही नहीं शादी में ब्रांड कार का भी प्रदर्शन किया गया. संगीत की धुन पर नाचते गाते लोग बारात में डांस कर रहे थे. शादी के साक्षी बने लोग भी इसे शाही शादी बता रहे हैं. देखें वीडियो...