कंपकंपाती ठंड में भी कायम है जज्बा, रोइंग चैंपियनशिप की तैयारी में जुटे हैं खिलाड़ी - dal lake in srinagar
जम्मू कश्मीर में इन दिनों ठंड अपना कहर खूब बरपा रही है. लोग अपने घरों से बाहर निकलने को तैयार नहीं हैं. लेकिन ठंड के आगे राष्ट्रीय रोइंग चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का जज्बा फीका नहीं पड़ रहा है. 20 फरवरी को होने वाली इस चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों को तैयार किया जा रहा है. ऐसे में वॉटर स्पोर्ट्स कोचिंग कैंप में तैयारियां जोरों पर हैं. कोचिंग कैंप के कोच बिलास मीर ने कहा कि हमारी राष्ट्रीय प्रतियोगिता भोपाल में जल्द ही शुरू होगी. एक खिलाड़ी हमेशा खिलाड़ी होता है. उसके लिए ठंड या गर्म कोई मायने नहीं रखती. तापमान माइनस में है, डल झील जमी हुई है, फिर भी हम अभ्यास कर रहे हैं.