बेंगलुरु में अपराधी की निर्मम हत्या, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद - बेंगलुरु में अपराधी की निर्मम हत्या
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में विभिन्न धाराओं में नामजद अपराधी सुहैल उर्फ लंगड़ा की निर्मम हत्या कर दी गई. यह घटना केजी हल्ली पुलिस थाना क्षेत्र में हुई. बताया जा रहा है कि हाल ही में सुहैल का इसी एरिया के एक दूसरे गैंग से झगड़ा हुआ था. तब से दूसरे गैंग के अपराधी उसकी हत्या करने की फिराक में थे. सुहैल रात के समय डीजे हल्ली एरिया में मोदी रोड पर अकेला चल रहा था, तभी दूसरे गैंग के अपराधी वहां पहुंचे और सुहैल की धारदार हथियार और पत्थर से पीट-पीटकर हत्या की. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.