मानसून के आगाज से पहले ही मुन्नार की खाड़ी में उटती लहरे, देखें वीडियो - तामिलनाडु
बारिश का मौसम बस कुछ ही दिनों में दस्तक देने वाला है. उसके आने से पहले ही समुद्र में बड़ी-बड़ी लहरे उठने लगी हैं. बारिश के आगाज से पहले ही तामिलनाडु की मुन्नार की खाड़ी में लहरे उठने लगी है. समुद्र के पास तेज उठती लहरे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.