कुरुक्षेत्र: स्कूल में 'रोटी बैंक' चलाती है पुलिस ताकि कोई भूखा न सोए
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पुलिस आम लोगों की मदद से 'रोटी बैंक' चलाती है. रोटी बैंक पहल जरूरतमंदों के लिए खाना इकट्ठा करने पर केंद्रित है. कुरुक्षेत्र में 2018 में इसकी शुरूआत हुई थी. यहां स्कूलों के बच्चे घर से लाये हुए अतिरिक्त रोटियों और खाने के पैकेटों को डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में रखे गए कंटेनरों में रख देते हैं. इस कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, पुलिसकर्मी अलग-अलग घरों या स्कूलों से खाना इकट्ठा करते हैं और फिर इसे ऑटो रिक्शा से उन लोगों के बीच बांटते हैं जिन्हें दो वक्त की रोटी तक नसीब नहीं होती. ये पुलिसकर्मी सुनिश्चित करते हैं कि ये गरीब और बेसहारा लोग दिन में कम से कम एक बार तो खाना खा सकें. पुलिस अधिकारी श्रीकांत जाधव ने कुछ साल पहले रोटी बैंक की इस पहल की शुरुआत की थी.