दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

हिमाचल प्रदेश : BRO की कड़ी मेहनत के बाद रोहतांग दर्रा बहाल - Rohtang Pass restored for traffic and tourists

By

Published : Dec 8, 2019, 4:13 PM IST

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में पिछले तीन सप्ताह से बंद पड़ा रोहतांग दर्रा शनिवार को फिर बहाल कर दिया गया. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने सात दिन की कड़ी मेहनत के बाद बर्फ से लकदक दर्रे को बहाल करने में सफलता हासिल की है. बीआरओ ने मशीनरी से दिसंबर में पांच फीट ऊंची बर्फ की दीवार काटकर रोहतांग दर्रे के दोनों छोर को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया. जल्द ही वाहनों को लाहौल और मनाली की तरफ आने-जाने की इजाजत मिल सकती है. वहीं, लाहौल घाटी में फंसे लोग रोहतांग होते हुए कुल्लू-मनाली पहुंच सकेंगे और घाटी में फंसी सेब की करीब 500 पेटियों को भी बाहर निकाला जा सकेगा. बीआरओ ने खून जमा देने वाली ठंड और बर्फीली हवाओं को चुनौती देते हुए पांच फुट तक बर्फ की चादर को हटाया है. बीआरओ नवंबर से अब तक चार बार रोहतांग को बहाल कर चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details