बर्फबारी के चलते अटल टनल यातायात के लिए बंद, बर्फ हटाने में जुटे BRO के जवान - बर्फ हटाने में जुटे BRO के जवान
हिमाचल प्रदेश के रोहतांग समेत लाहौल के रिहायशी इलाकों में बर्फबारी के बाद अटल टनल रोहतांग यातायात के लिए बंद हो गया. अटल टनल बंद होने से लाहौल का कुल्लू जिले से संपर्क कट गया है. हालांकि, बीआरओ ने अटल टनल रोहतांग से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है. उपायुक्त लाहौल-स्पीति ने कहा कि लोग खराब मौसम के बीच दूरदराज क्षेत्र की ओर न जाएं. वहीं, आपातकाल में यात्रा अनुमति के लिए जिला आपदा प्रबंधन क्षेत्र कंट्रोल रूम में संपर्क कर सकते हैं.