देखें एक चोर ने कितनी सफाई से स्कूटी पर किया हाथ साफ
कोरोना महामारी से बचने के लिए लगाई गई पाबंदियों में अनलॉक के तहत ढील दी गई है. आवागमन के लिए छूट मिलने के बाद से दोपहिया वाहनों की चोरी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. चोरी की ऐसी ही घटना बेंगलुरु शहर के गिरिनगर थाना क्षेत्र में हुई. द्वारकानगर इलाके (Dwarkanagar area) में हुई इस चोरी की सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. चोर ने एक डिलिवरी ब्वॉय के एक लाख रुपये व स्कूटर चुरा लिए. जानकारी के मुताबिक फूड डिलिवरी ब्वॉय ने अपने स्कूटर में पैसे रखे थे. चोर पैसा सहित स्कूटर भी ले फरार हो गया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है. दरअसल, लुटेरे ने डिलीवरी ब्वॉय को स्कूटर में 1 लाख रुपये रखते देखा था. घटना के संबंध में गिरिनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है.