किन्नौर के पागल नाले में आया भारी मलबा, एनएच-5 एकबार फिर बंद - डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला किन्नौर के पागल नाले में देर शाम अचानक भयंकर मलबा आया है. जिसके चलते एनएच-5 पूरी तरह अवरुद्ध हुआ है. तस्वीरें इतनी भयंकर हैं कि इस जगह पर आवाजाही खतरे से खाली नहीं है. ऐसे में प्रशासन ने अलर्ट भी जारी किया है. पागल नाले में अब तक इन तीन दिनों में बारिश व बर्फबारी के चलते 4 बार मलबा आया है. जिसके चलते बार-बार यहां एनएच बंद हो रहा है. फिलहाल इस नाले में मलबा आने से किसी तरह के जान माल के नुकसान की सूचना नही मिली है.