शूटिंग नहीं हकीकत है ये, ऐसा सीन तो फिल्मों में ही दिखेगा - kanyakumari accident
तमिलनाडु के कन्याकुमारी से दिल दहलाने वाला सड़क हादसा हुआ है, जिसको देखकर रुह कांप जाएगी. दरअसल, तेज गति से जा रही SUV कार जिले के मार्तंथडम फ्लाईओवर पर अनियंत्रित होकर पलट जाती है. गनीमत की बात यह है कि कार में मौजूद लोगों की मामूली चोट आई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर में तेजी से वायरल हो रहा है.