तेलंगाना में सड़क दुर्घटना : पलटने के बाद बस में लगी आग, महिला जिंदा जली, चार घायल - woman was burnt alive
Published : Jan 13, 2024, 10:27 AM IST
तेलंगाना के जोगुलम्बा गडवाल जिले में आज एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. निजी ट्रेवल्स की बस जब एर्रावल्ली चौराहे पर अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में आग लगने से एक महिला जिंदा जल गई और चार अन्य घायल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक बस हैदराबाद से चित्तूर जा रही थी. हादसे के वक्त बस में 40 से 50 लोग सवार थे. बस के पलटते ही सतर्क यात्री जैसे-तैसे बस से बाहर निकल गये लेकिन एक महिला फंसी रह गई. लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन तबतक बस पूरी तरह से आग की चपेट में आ चुकी थी. स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों और पुलिस को दी. दमकल कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया. चार में से तीन घायलों का इलाज गडवाल सरकारी अस्पताल में चल रहा है जबकि एक को हैदराबाद रेफर किया गया है. पुलिस ने बताया कि मृतक के बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है. बताया जा रहा है कि बस सुबह 11 बजे हैदराबाद के अरंगर से यात्रियों को लेकर रवाना हुई थी. पुलिस के बयान के मुताबिक ड्राइवर को नींद आने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई. आगे की जांच अभी जारी है.