जब भड़के गैंडे के सामने आ गया वनकर्मी तब क्या हुआ? देखें वीडियो - भड़के गैंडे के सामने आ गया वनकर्मी
बिहार में टाइगर रिजर्व अंतर्गत गोनौली वन क्षेत्र के कदमहिया गांव में गैंडे के रेस्क्यू के दौरान एक वन कर्मी बुरी तरह से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि इस इलाके में काफी दिनों से गन्ने के खेत मे मेहमान गैंडा विचरण कर रहा था. इस दौरान वह किसानों की फसल बर्बाद कर रहा था. कई दिनों से गोनौली वन क्षेत्र के पास कदमहिया सरेह में विचरण कर रहे गैंडे का रेस्क्यू करने वनकर्मी गए. वहीं, रेस्क्यू के दौरान गैंडे ने एक वनकर्मी पर उसने हमला बोल दिया. इस हमले में वनकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गया. देखें पूरा वीडियो...