दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

असम : काजीरंगा में बाढ़ के पानी से बचकर रोड तक पहुंचा गैंडा, देखें वीडियो - Kaziranga National Park

By

Published : Jul 18, 2020, 10:49 PM IST

असम में बाढ़ से चारों तरफ तबाही मच गई है. इंसानों के साथ-साथ बाढ़ ने जानवरों को भी परेशानी में डाल दिया है. जंगलों में पानी भरने की वजह से अब जानवर अपनी जान बचाते हुए जंगलों से बाहर आने लगे हैं. काजीरंगा नेशनल पार्क का 80 प्रतिशत हिस्सा बाढ़ में डूब गया है. अब तक 66 जानवरों की मौत हो चुकी है और 170 जानवरों को बचाया जा चुका है. इसी कड़ी में आज एक गैंडा बाढ़ के पानी से अपनी जान बचाने के लिए बागोरी रेंज के एनएच-37 के पास सड़क पर आ गया. गैंडा बागोरी रेंज में बंदर ढाबी इलाके के पास निकला था. जिसके बाद निर्देशक ने गाड़ियों को रुकवाकर गाड़ियों को साइड से निकलने के आदेश दिए. इसके साथ उन्होंने बताया कि सड़क पर आया गैंडा कमजोर है उसे पशु चिकित्सक के पास ले जाया जा रहा है. स्वास्थ्य के आधार पर हम इसे बाहर निकालेंगे या इसे बचाव केंद्र में भेजेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details